कश्मीर में जिस समय सारी बहस पथरावों पर चल रही है, ऐसे में कुछ कश्मीरी नौजवान ऐसे हैं जो खामोशी से बदलाव और कामयाबी की एक अलग कहानी लिख रहे हैं. इनमें से एक 17 साल की इकरा रसूल हैं- जो क्रिकेट की दुनिया में कुछ बड़ा करके दिखाने को बेताब है.
Advertisement