आज लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है. ये पहले ही राज्यसभा में कल पास हुआ था. आज दिन भर लोकसभा में इस पर बहस हुई. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक तरह से सेल्फ गोल कर डाला. उन्होंने सदन में कहा कि जम्मू-कश्मीर का मामला संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में है, यानी ये द्विपक्षीय मामला है. इसको लेकर उनको सोनिया गांधी की फटकार भी झेलनी पड़ी. इसके पहले अधीर रंजन का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर के लिए हम जान दे देंगे. सत्ता पक्ष की तरफ़ से अधीर रंजन चौधरी के बयान पर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी गई.