पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम की गिरफ्तारी की गई है और इस सब का जो पूरा बेस रहा है वो इंद्राणी मुखर्जी का एख बयान है जो सीबीआई ने सबूत के तौर पर दिया है. अब सीबीआई के सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि पी. चिंदबरम की मुलाकात इंद्राणी से हुई थी.