Karnataka Work Hours: 10 की जगह 14 घंटे की नौकरी रोज़. क्या कर पाएंगे आप? IT और ITeS यानी IT Enabled services सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए काम का समय रोज़ 10 से 14 घंटे किए जाने की मांग की है. लेकिन इसके साथ ही इसका तीखा विरोध शुरू हो गया है. आईटी क्षेत्र से जुड़ी संस्था NASSCOM इसके विरोध में है. IT और ITeS कंपनियों की इम्पलाइज एसोसिएशन भी इसका विरोध कर रहे हैं. अकेले कर्नाटक में इस सेक्टर में क़रीब 20 लाख लोग काम करते हैं.