कर्नाटक के 'स्वामी' पर संकट जारी

  • 1:58
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2019
कर्नाटक की राजनीति में गुरुवार का दिन काफी उठापटक वाला रहा. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पेश विश्वासमत पर वोटिंग नहीं हो पाने के बाद राज्य के सभी बीजेपी विधायक रात भर विधानसभा में ही रहे. विधायकों ने वहीं खाना खाया और नींद पूरी की. कोई जमीन पर गद्दे लगाकर सोया तो कोई सोफे पर. सुबह ये विधायक सैर करते दिखे. इनकी मांग है कि जल्द है कि जल्द फ्लोर टेस्ट कराया जाए. इनका कहना है कि आज दोपहर डेढ़ बजे तक सरकार विश्वास मत हासिल करें वरना इस्तीफा दे...

संबंधित वीडियो