कर्नाटक: सेक्स टेप स्कैंडल में मंत्री रमेश जारकीहोली का इस्तीफा

  • 2:45
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2021
कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने यौन शोषण के आरोप लगने के बाद नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका एक कथित सेक्स टेप स्‍थानीय न्‍यूज चैनल ने चलाया था. जारकिहोली ने अपना इस्तीफा कर्नाटक के मुख्‍यमत्री बीएस येदियुरप्‍पा को भेजा है. सीएम को संबोधित अपने इस्‍तीफे के पत्र में जारकीहोली ने लिखा है, 'मुझ पर लगाए गए आरोप सच्‍चाई से परे हैं. पूरी जांच की जरूरत है, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं निर्दोष साबित होऊंगा. नैतिक आधार पर मैं इस्‍तीफा दे रहा हूं, आपसे आग्रह करता हूं कि इसे स्‍वीकार कीजिए.' किसी अज्ञात महिला के साथ कथित वीडियो क्लिप सामने आने के एक दिन बाद जारकीहोली ने इस्‍तीफा दिया है. कन्नड़ समाचार चैनलों ने इस क्लिप को दिखाया था. सूत्रों के मुताबिक जारकीहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद इस्‍तीफा दिया है. राज्य विधानसभा के गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले मंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप लगना बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक की बीजेपी सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया है. राज्य में विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) भी मंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही थी.