कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. अब बुधवार 10 मई को वोट पड़ेंगे. बड़े-बड़े नेताओं की रैलियों में भारी भीड़ जुटी, लेकिन क्या यह भीड़ वोट में बदलेगी यह बड़ा सवाल है? कर्नाटक में इस बार बीजेपी ने प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगे हैं. हालांकि यहां पर पहले स्थानीय नेताओं के नाम पर वोट मांगे जाते थे और वो हावी रहते थे. पीएम मोदी ने 19 बड़ी सभाएं और छह रोड शो किए.