कर्नाटक का नाटक अभी भी जारी है. यहां के दस बागी विधायकों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. इन विधायकों ने कहा कि स्पीकर उनके इस्तीफे पर फैसला लेने में देरी कर रहे हैं, ताकि सत्र शुरू होने पर उनकी अयोग्यता का फैसला ले सकें. विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से स्पीकर को उन्हें अयोग्य घोषित करने से रोकने और उनका इस्तीफा स्वीकार करने के निर्देश देने की मांग की है. इधर कल से कर्नाटक विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. हंगामे की आशंका को देखते हुए विधानसभा के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. 11 से 14 जुलाई तक सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक धारा 144 लगी रहेगी.