Karnataka: सड़क हादसों (Road Accidents) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो कि भयानक चिंता का विषय बनती जा रही है. इस रविवार को बेंगलुरु (Bengaluru) में 24 घंटे में 51 लोगों की जान हादसे में चली गई. देश में प्रतिदिन हर घंटे 19 मौतें और हर 3 मिनट पर 1 मौत दर्ज की जा रही हैं. कुछ हादसे सड़कों (Road Engineering) की बनावट के चलते भी हो रहे हैं. ये बढ़ता आंकड़ा लोगों में खौफ पैदा कर रहा है.