‘कानून की बात’ में आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की. लेकिन सबसे पहले सवाल ये है कि, क्या सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जो कंटेंट, वेबसीरिज, सीरियल्स और फिल्म्स आते हैं, उसकी स्क्रीनिंग की जाए? क्या उनको देखा जाए? क्या ये सभी प्लेटफॉर्म्स अश्लीलता परोस रहे हैं? ये सभी मुद्दे सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी मामलों पर गुरुवार को सुनवाई की है. साथ ही कोर्ट ने ओटीटी में अश्लीलता दिखाए जाने पर चिंता भी जताई है.