जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 5 जनवरी को छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर गुरुवार को JNU छात्र संघ और JNU के शिक्षक एसोसिएशन ने विरोध मार्च निकाला. इस मार्च में JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हुए. कन्हैया ने इस दौरान जेएनयू में दीपिका पादुकोण के विरोध में शामिल होने को लेकर मची खींचतान पर पीएम मोदी और अमित शाह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वे वहां सिर्फ घायल छात्रों से मिलीं. उन्होंने कोई नारा नहीं लगाया, किसी पार्टी का कोई नाम नहीं लिया.