जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 5 जनवरी को छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर गुरुवार को JNU छात्र संघ और JNU के शिक्षक एसोसिएशन ने विरोध मार्च निकाला. दिल्ली में मंडी हाउस से मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक निकाले गए इस मार्च के दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी और खास कर गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये देश सभी का है चाहे हमारी, जाति, रंग या बोली कुछ भी हो. कन्हैया कुमार ने कहा, ''देश का संविधान सभी नागरिकों को पढ़ने और सपने देखने का अधिकार देता है.''