कमला मिल हादसा: वन अबव के तीनों मालिक गिरफ्तार

  • 2:44
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2018
कमला मिल आग हादसे में वन अबव रेस्टोरेंट के तीसरे मालिक अभिजीत मानकर को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. गुरुवार सुबह अभिजीत की गिरफ़्तारी हुई है. इससे पहले बुधवार देर रात वन अबव रेस्टोरेंट के दो और मालिकों जिगर और कृपेश को गिरफ़्तार किया गया था. हादसे के बाद से ही ये लोग फ़रार थे. पुलिस ने इन पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. कमला मिल आग हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

संबंधित वीडियो