कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पेश हुए बजट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इस बजट में ना ही कुछ किसानों के लिए है और ना ही कुछ युवाओं के लिए है. कई जगह बजट का आवंटन कम किया गया. बजट ने लोगों को निराश किया है. विकास का लक्ष्य 8 फीसदी है लेकिन आंकड़े इनकी बात को सपोर्ट नहीं करते.' सिंधिया ने कहा, '35 किसान हर रोज सुसाइड कर रहा है. क्या किसान के लिए एक भी घोषणा की गई है. किसानों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कहां गई? इसके अलावा मध्यम वर्ग पर पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर सरकार ने बोझ को और बढ़ा दिया है.'