Jyotiraditya Scindia EXCLUSIVE: दिल्ली में आयोजित राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट में पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए 4 लाख करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है. इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि भारत के विकास की कहानी में पूर्वोत्तर राज्य न सिर्फ महत्वपूर्ण योगदान देंगे बल्कि वो नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री जी के संकल्प के आधार पर पिछले 10 साल से काम हुई है. पूर्वोत्तर के सभी राज्य 12 प्रतिशत की गति से विकास कर रहे हैं. जो कि दुनिया के विकास दर से लगभग 5 गुणा अधिक हैं. हर क्षेत्र में पूर्वोत्तर के राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं.