भारत के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो घिरते हुए नजर आ रहे हैं. देश के अंदर तो उनका विरोध शुरू हो ही गया था, अब विदेशों से भी लगातार उनकी आलोचना हो रही है. कनाडा की आलोचना करने में ताजा बयान श्रीलंका का आया है. श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कनाडा में आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है. कनाडाई प्रधानमंत्री बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ट्रूडो ने श्रीलंका में जनसंहार को लेकर भी ऐसे ही मनगढ़ंत आरोप लगाए थे.