Child Marriage Free India: भारत के धर्मगुरु अब एकजुट होकर बाल विवाह के खिलाफ खड़े हो गए हैं. मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों से आवाज़ उठ रही है, अब कोई भी धार्मिक स्थल बाल विवाह की रस्में नहीं निभाएगा. यह कदम कानूनी प्रयासों को मज़बूती देता है और समाज को एक स्पष्ट संदेश देता है: बाल विवाह बंद करो, बच्चों को उनका बचपन जीने दो.