अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीएम केजरीवाल के प्रमुख सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला लगा दिए जाने की घटना के बाद और उनका कार्यभार प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार को दिए जाने के बाद अब जंग ने कुमार की प्रमुख सचिव पद पर नियुक्ति को खारिज कर दिया है।