Julian Assange News: अमरीका(US) के खुफिया दस्तावेज़ों (Secret Documents) को सार्वजनिक करने वाले विकीलीक्स (WikiLeaks) के फाउंडर जूलियन असांज (Julian Assange) को सोमवार को बड़ी राहत मिली है. ब्रिटेन (UK) की एक अदालत से जूलियन असांज को अब अमरीका को प्रत्यर्पित (US Extradition) किए जाने के खिलाफ अपील (Appeal) करने की मंजूरी मिल गई है. अमरीका चाहता है कि 50 साल के ऑस्ट्रेलियाई संपादक जूलियन असांज को ईराक़ (Iraq) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के युद्ध (War) से जुडे़ पांच लाख खुफिया दस्तावेज़ों को सार्वजनिक करने के मामले में अमरीका को सौंप दिया जाए.