BJP Congress Letter War: कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक-दूसरे के अपमान को लेकर 'लेटर वॉर' चल रहा है. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, तो अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'लेटर बम' वापस राहुल और सोनिया गांधी की ओर उछाला है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने खरगे को एक खत लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और उस वक्त कांग्रेस राजनीति शुचिता की बात करना भूल गई थीं. इस चिट्ठी में कांग्रेस को खूब सुनाया गया है.