उषा सिलाई कैंपेन ने पिछले सात सालों में करीब 17 हजार सिलाई स्कूलों को नौ हजार से ज्यादा गांवों में पहुंचाया. इसने साढ़े तीन लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग दी ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. 2011 में उषा ने कई गांवों में सिलाई स्कूलों की शुरुआत की और स्थानीय महिलाओं को जिंदगी बदलने वाले एक सफर पर ले आई.