डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को आज सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद छत्रपति की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सज़ा सुनाई है.पत्रकार रामचंद छत्रपति ने जो काम किया है उसका ज़िक्र बेहद ज़रूरी है.हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का जाल फैलता जा रहा था.छत्रपति पहले शख्स थे जिन्होंने उस कारस्तानी का पर्दाफाश करने के लिए अखबार की स्थापना की पूरा सच.पूरा सच की पत्रकारिता ने डेढ़ साल में ही सिरसा शहर में तूफान मचा दिया था. 24 अक्तूबर 2002 को पत्रकार रामचंद छत्रपति को गोली मारी जाती है और 21 नवंबर 2002 को मौत हो जाती है. 22 नवंबर 2002 को उन्हें अंतिम विदाई देने पूरा सिरसा शहर उमड़ पड़ा. मगर उसके बाद रामचंद्र छत्रपति की हत्या के इंसाफ की लड़ाई उनके परिवार और छत्रपति के मित्रों की अकेली की रह गई.