Haryana Elections: Ram Rahim को फिर से Parole, क्या BJP को पहुंचा पाएंगे फ़ायदा?

  • 30:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनावों में अब 3 दिन से कम समय का बचा है इस बीच राम रहीम को फिर से 20 दिनों की पैरौल मिल गई है. जिससे उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया. सवाल है कि बीच चुनाव में क्यों राम रहीम को पैरोल मिल रही है. जबकि चुनाव के लिए मात्र 3 दिन बचे है. क्या बीजेपी, राम रहीम को बाहर निकाल कर चुनावों में उसका फायदा लेना चाहती है. आज NDTV Cafe शो में इसी विषय पर चर्चा हुई.
 

संबंधित वीडियो