जोधपुर के धरतीपकड़ पुखराज सोनेल आजमा रहे हैं चुनावों में 12वीं बार अपनी किस्मत

  • 4:23
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2023

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस चुनाव में कई उम्मीदवार अपना किस्मत अजमा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे उम्मीदवार की कहानी सुनाएंगे जो 11 बार हार के बाद एकबार फिर से मैदान में हैं. जोधपुर के धरतीपकड़ पुखराज सोनेल आज़मा रहे हैं चुनावों में 12वीं बार अपनी क़िस्मत। 11 बार हार का सामना करने के बाद फिर क्यों उतरे हैं चुनावी मैदान में?

संबंधित वीडियो