जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ाने और हॉस्टल मैन्युअल में बदलाव के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों की दलील है कि फीस में जो बढ़ोत्तरी की गई है उससे ग़रीब और पिछड़े वर्गों से आने वाले छात्रों के लिए जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढ़ना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में कई छात्रों के लिए जेएनयू में पढ़ना किसी सपने से कम नहीं लेकिन यूनिवर्सिटी का नया फ़रमान उन्हें अपने इस सपने के पूरा होने के रास्ते में अड़चन की तरह नज़र आ रहा है.