दिल्ली के जेएयनू में 9 फ़रवरी 2016 को कथित देशविरोधी नारेबाज़ी के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल कर दी है. पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 124ए, 323, 465, 471, 143, 149, 147 और 120 बी के तहत चार्जशीट दायर की है. 1200 पन्नों की चार्जशीट में कन्हैया, उमर ख़ालिद, अनिर्बन भट्टाचार्य समेत 10 मुख्य आरोपी बनाए गए हैं. इन लोगों के ख़िलाफ़ देशद्रोह, दंगा भड़काना, अवैध तरीक़े से इकट्ठा होना और साज़िश की धाराएं लगाई गई हैं. 36 और लोगों के नाम हैं, जिनके ख़िलाफ़ जांच में पुलिस को सबूत नहीं मिले हैं. इन नामों में डी राजा की बेटी अपराजिता और शहला राशिद का भी नाम है.