दिल्ली यूनिवर्सिटी में 9 तारीख को छात्र संघ के चुनाव हैं. प्रचार का बुधवार को आख़िरी दिन था. कैंपस में तरह-तरह के नारे और पोस्टर नज़र आ रहे हैं. मुख्य मुक़ाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच बताया जा रहा है. दिलचस्प ये है कि डीयू के चुनाव पर इस साल जेएनयू की बड़ी छाया है. वहां 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम और कन्हैया के विरोध में एबीवीपी राष्ट्रवाद का मसला उठा रही है. जबकि एनएसयूआई ने पूर्वोत्तर के छात्रों से हो रहे भेदभाव को भी एक मुद्दा बनाया है.