सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम में NOTA बटन लगाने का आदेश दिया था, जिसके बाद सबसे पहले दिसंबर 2013 में पांच राज्यों के चुनाव में इसका इस्तेमाल हुआ. 2014 के आम चुनाव में भी जमकर NOTA दबा था. आम चुनाव में करीब 60 लाख लोगों ने NOTA का बटन दबाया था. इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू छात्र संघ चुनावों में भी NOTA का जमकर इस्तेमाल हुआ. NOTA का बटन दबाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से 'प्राइम टाइम' में खास बातचीत.