गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है. अमित शाह ने अनिल बैजल से कहा कि वे जेएनयू के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाए और उनसे समस्या के समाधान पर बैठक करे. बता दें, दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम अराजकता की सारी हदें पार कर दी गईं. 50 से ज्यादा नकाबपोशों ने कैंपस में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा, हॉस्टल और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, सारा बवाल करने के बाद उपद्रवी बड़ी आसानी से कैंपस से निकल गए.