झारखंड के सरायकेला ज़िले के खरसावां में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि लापरवाही बरतने के आरोप में 2 पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया गया है. शम्स तबरेज़ ऊर्फ़ सोनू नाम के युवक को क़रीब 18 घंटे तक पीटा गया. 18 जून को गांववालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कोर्ट ने तबरेज़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 22 जून को बेहद ख़राब हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक तबरेज़ पुणे में वेल्डिंग का काम करता था. वो खरसावां स्थित अपने गांव में ईद मनाने आया था. वारदात से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में लोग उसे डंडों से पीटते नज़र आ रहे हैं और वो रहम की भीख मांग रहा है.
(इस वीडियो के कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.)