गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड चुनाव से पहले आदिवासी अधिकारों को लेकर एक बड़ा वादा किया। पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक क़ानून लाकर घुसपैठियों को ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने से रोकेंगे। शाह ने कहा कि यदि कोई घुसपैठिया आदिवासी लड़की से शादी करता है, तो उस लड़की की जमीन घुसपैठिये के नाम नहीं होगी। बीजेपी की सरकार कब्जा की गई जमीन भी वापस लेगी। उन्होंने कहा कि हम एक समिति बनाएंगे। और हर घुसपैठिये की पहचान करेंगे। उन्हें राज्य से बाहर निकालने का भी काम करेंगे।