Jharkhand Election Results: झारखंड में JMM को 35 सीट, Hemant Soren ने जीत को बताया ऐतिहासिक

  • 2:48
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2024

झारखंड में एक बार फिर से जेएमएम-कांग्रेस सरकार की वापसी होती दिखाई दे रही है. 81 सीटों पर रुझानों में INDIA गठबंधन 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि एनडीए 23 सीटों पर सिमटी दिखाई दे रही है. ये अंतर आधे से ज्यादा सीटों का है. ऐसा लग राह है कि हेमंत सोरेन की मइया योजना काम कर गई और  एनडीए के तमाम वादों और केंद्र सरकार का कामकाज दिखाने के बाद भी जनता ने उन पर खास भरोसा नहीं जताया है.

संबंधित वीडियो