झारखंड में भी आज परचा भरने का अंतिम दिन है। झारखंड में अब महागठबंधन के 81 उम्मीदवारों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 उम्मीदवार उतारे हैं । एक सीट धनवार पर उसका सीपीआई एमएल के साथ दोस्ताना संघर्ष होगा । कांग्रेस ने 30 उम्मीदवार उतारे हैं और दो सीटों बिश्रामपुर और छतरपुर में राष्ट्रीय जनता दल के साथ दोस्ताना संघर्ष होगा। राष्ट्रीय जनता दल के सात उम्मीदवार होंगे क्योंकि दो सीट बिश्रामपुर और छत्तरपुर पर कांग्रेस के साथ दोस्ताना संघर्ष होगा ।