झारखंड भी सूखे से जूझ रहा है। राज्य के जलाशयों में घटता पानी बता रहा है कि बड़े शहरों में पीने के पानी की कमी हो सकती है। नक्सलियों के असर वाले दूरदराज़ के गांवों में हालात ज़्यादा खराब हैं। कुंओं का पानी तेजी से घट रहा है। सूखे का मतलब है कि छोटे किसानों का हाल और बुरा होगा..आलोक पांडे और हबीब अली ने खूंटी ज़िले के एक गांव में पूरा दिन बिताकर जाना वहां का हाल।