हमारा भारत : राजस्थान के किन इलाकों में दूषित पानी की वजह से लोगों की हो रही सेहत खराब

  • 19:12
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2023
राजस्थान के 11 इलाकों के लोगों की सेहत पानी की वजह से खराब हो रही है. फतेहपुर शेखावटी जिले की 65साल की संतोष के घुटने और कमर में दर्द रहता है. पिछले दस साल से यही हाल है. दर्द इतना है कि ना तो कोई काम कर पाती हैं, ना ही ठीक से खड़ी हो पाती हैं. इन परेशानियों के पीछे वो पानी है, जिससे संतोष पीती हैं. उनके पीने के पानी में फ्लोराइड है.

संबंधित वीडियो