Jhansi News: UP के झांसी में दिखा सरकारी अस्पताल का हाल, बिजली नहीं तो टॉर्च की रोशनी में इलाज

Jhansi Hospital News: हमारे देश के सरकारी अस्पतालों के क्या हाल हैं, इसकी हकीकत अक्सर हमारी रिपोर्ट में सामनें आती है...पिछले ही हफ्ते हमनें दिखाया था कि बदांयूं में मोबाईल टॉर्च की मदद से इलाज चल रहा था....आज झांसी की बारी है ...आज हम जानेंगें कि डॉक्टरों को टॉर्च जलाकर मरीज़ों का इलाज क्यों करना पड़ रहा है...हमारी खास रिपोर्ट

संबंधित वीडियो