Jhalawar News : सस्ते पत्थरों की खदानों से निकल रहा कीमती granite | latest | Rajasthan News

  • 4:50
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2024

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के डग भवानी मंडी क्षेत्र में मिश्रौली गांव के आसपास साल 2018 और उससे पूर्व में मेसेनरी स्टोन के नाम पर आवंटित खदानों से लोग ग्रेनाइट जैसा कीमती पत्थर निकलते रहे हैं और खान विभाग को भनक तक नहीं लगी. ठेकों का आवंटन करने के बाद विभाग में इस इलाके से ऐसा मुंह मोड़ा की पलट कर दोबारा यहां नहीं देखा. मेसेनरी स्टोन के नाम पर आवंटित की गई इन खदानों से लोग बड़े-बड़े ब्लॉक निकलते रहे तथा सरकार को मेसेनरी स्टोन की रॉयल्टी चुका कर चूना लगाते रहे.

संबंधित वीडियो