HUID के विरोध में 23 अगस्त को ज्वेलर्स की देशव्यापी हड़ताल

  • 2:42
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2021
23 अगस्त को जूलर्स देशव्यापी सांकेतिक हड़ताल करेंगे. हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड (HUID) के विरोध में ज्वेलर्स ये हड़ताल करने वाले हैं. ज्वेलर्स का कहना है कि हॉलमार्क का तो वह स्वागत करते हैं लेकिन HUID स्वीकार नहीं है. इस व्यवस्था के तहत, हर गहने का एक यूनिक आईडी होगा, इस आईडी को दुकानदार को आभूषण बेचते बीआईएस के पोर्टल पर अपलोड करना होगा. ज्वेलर्स का कहना है कि इससे ट्रैकिंग की आशंका है. साथ ही HUID की वजह से हॉलमार्किंग में कई-कई दिन लग जा रहे हैं. देखिए रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो