दुनिया के सबसे रईस शख्स, जेफ बेजोस ने अपने ही रॉकेट में की अंतरिक्ष की यात्रा

  • 13:04
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2021
सिनेमा व्‍यू
Embed
अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस तीन लोगों के साथ ब्लू ओरिजिन रॉकेट के जरिए स्पेस के लिए रवाना हो गए हैं. जेफ बेजोस की इस यात्रा पर दुनियाभर की नजर बनी हुई है. बेजोस करीब 66 मील (106 किलोमीटर) की ऊंचाई तक पहुंचने का लक्ष्य कर रहे हैं जो 11 जुलाई को रिचर्ड ब्रैनसन की उड़ान द्वारा तय ऊंचाई से 10 मील (16 किलोमीटर) ज्यादा है. रॉकेट पूरी तरह स्वचालित है और ऐसे में उड़ान भरने और नीचे आने के लिये उसके अंदर प्रशिक्षित कर्मियों के होने की कोई आवश्यकता नहीं है. ब्रैनसन के वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट विमान के संचालन के लिये दो पायलटों की आवश्यकता होती है. बेजोस के सपनों को साकार करने वाली यह उड़ान 2015 ने न्यू शेपर्ड रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष की 15 सफल परीक्षण उड़ानों के बाद हो रही है. पूर्व की परीक्षण उड़ानों में हालांकि कोई यात्री नहीं गया था. यह उड़ान अगर सफल रहती है तो ब्ल्यू ओरिजिन की साल के अंत तक दो और यात्री उड़ानों की योजना है.

संबंधित वीडियो

Amazon Prime Day 2023: डील्स और ऑफर्स
जुलाई 15, 2023 07:24 AM IST 2:45
सोशल मीडिया को भा गया ज़ेफ़ बेज़ोस का 'बाबा सहगल लुक'
जनवरी 05, 2022 03:44 PM IST 1:16
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination