Successful Landing At Mumbai International Airport: अदाणी समूह में निदेशक (एयरपोर्ट्स) जीत अदाणी ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को पहली कमर्शियल वैलिडेशन फ्लाइट की लैंडिंग को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है और इस सफलता के लिए सभी हितधारकों का आभार जताया है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) का निर्माण अदाणी समूह द्वारा किया जा रहा है. हवाई अड्डे पर रविवार को पहला कमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट पूरा हुआ. इसके लिए इंडिगो एयरलाइन का ए320 विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा. पारंपरिक वाटर कैनन के साथ विमान का स्वागत किया गया.