आर्थिक राजधानी का बोझ कम करने के लिए “मुंबई 2.0” तैयार है! मुंबई से लगी नवी मुंबई के प्रॉपर्टी बाज़ार में 23% उछाल दिखी है. अटल सेतु के बाद, नवी मुंबई एयरपोर्ट, अब महानगर को बड़ी रफ़्तार देने के लिए तैयार है. ये नए आंकड़े किस तरह से आर्थिक विकास का संकेत दे रहे हैं देखिए ये रिपोर्ट.