उज्‍जैन जिले में भारी बारिश के बीच पुलिया से जीप बही

  • 1:05
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2022
मध्‍य प्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के नारायणा बलौदा खाल गांव में बनी पुलिया से एक जीप बह गई. गनीमत यह रही कि बहने से पहले यात्री जीप से उतरकर दूर खड़े हो गये थे, उन्होंने रस्सी से जीप खींचने की कोशिश भी की लेकिन तेज बहाव में चंद सेकंड में ही जीप बह गई. जानकारी के अनुसार, जीप में सवार यात्री जिले के झारड़ा के ही पास पिपलियाधुमा गांव के बताए जा रहे हैं, सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

संबंधित वीडियो