Japanese human washing machine: आपने हर किसी के घर में वाशिंग मशीन तो देखी ही होगी....ये कपड़े धोने और सुखाने के काम आती है. लोग अक्सर अपनी सहूलियत और वक्त बचाने के लिए वाशिंग मशीन खरीदते हैं... इसी तरह कई जगहों पर बर्तन धोने वाली मशीन के बारे में भी आपने सुना और पढ़ा होगा। लेकिन क्या कभी ऐसी मशीन के बारे में सुना है जो इंसान को धो दे? जी हाँ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया के सबसे एडवांस देश माने जाने वाले जापान ने ये कारनामा भी कर दिखाया है।