लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान लद्दाख से बीजेपी सांसद जामियांग शेरिंग नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के लोग पिछले सात दशकों से केंद्रशासित क्षेत्र के दर्जे की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लद्दाख की भाषा, संस्कृति अगर लुप्त होती चली गई तो इसके लिए अनुच्छेद 370 और कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि करगिल के 70 फीसदी लोग इस बिल का समर्थन करते हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आपकी तरह किताबें पढ़कर नहीं आता लेकिन ग्राउंड की रियलटी को महसूस करता हूं.