Jammu Kashmir Reasi Bus Terror Attack: रियासी आतंकी हमले (Reasi Terrorist Attack) को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) एक्शन में है. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी में एनआईए ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और तलाशी ली गई. आतंकवादियों ने 9 जून को रियासी जिले के पौनी इलाके में तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग की थी. यह बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी. गोलीबारी के बाद बस खाई में गिर गई थी, जिसमें एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी.