जम्‍मू कश्‍मीर में पाकिस्‍तान की 'ड्रोन साजिश' नाकाम, IED लगे बच्‍चों के टिफिन गिराए

जम्‍मू कश्‍मीर में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर कानाचक इलाके में सोमवार रात बीएसएफ ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. कानाचक इलाके में ड्रोन नजर आया. यह भारत की सीमा में आठ किमी के अंदर तक आ गया था. ड्रोन बच्‍चों के टिफिन गिराकर लौटा, जिसमें आईईडी थी, जिसे डिफ्यूज किया गया. 

संबंधित वीडियो