टेरर फंडिंग: सैयद अली शाह गीलानी पर NIA का शिकंजा

  • 5:05
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2017
घाटी में सीमा पार से टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. रविवार को एनआईए ने हुर्रियत लीगल सेल के सदस्य देविंदर सिंह बहल के घर छापेमारी की और घंटों पूछताछ की. छापेमारी के दौरान एनआईए को 4 मोबाइल फ़ोन, एक टैबलेट, कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दूसरे कागजात मिले हैं. पेशे से वकील देविंदर सिंह बहल को हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गीलानी का करीबी बताया जा रहा है.

संबंधित वीडियो