कश्मीर में आतंकियों ने फिर एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी. कल जावेद अहमद डार को उसके घर के पास से अगवा किया गया था. बीते एक महीने में डार सुरक्षा बल के दूसरे जवान हैं, जिन्हें आतंकियों ने मार दिया. इसके पहले 14 जून को भारतीय सेना के औरंगज़ेब को भी अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी.