Delhi: 12 मंजिल, 3 टावर..Jhandewalan में बना RSS का नया Office, देखें तस्वीरें

  • 2:36
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2025

RSS New Office: दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस का नया कार्यालय बन कर तैयार है. बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया को नए कार्यालय का दौरा करवाया. यह अत्याधुनिक कार्यालय है जिसमें 12 मंज़िला तीन टॉवर हैं. इनमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के रहने, बैठक करने और भोजन की व्यवस्था है.क़रीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया गया है. 19 फ़रवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत यहां दिल्ली के संघ कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे.

संबंधित वीडियो