Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग बुधवार (18 सितंबर) को खत्म हो गई. 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. शाम 5 बजे तक 58.19% वोटिंग हुई. फाइनल डेटा अभी आना बाकी है. कश्मीर को जन्नत भी कहते हैं. इस जन्नत में चुनावी माहौल को भांपने और वोटर्स का मिज़ाज समझने के लिए NDTV डल झील से अपनी खास पेशकश 'हाउस VOTE' लेकर आया है. इसके तहत हमने BJP के सीनियर लीडर और जम्मू-कश्मीर में BJP कैंपेन के इंचार्ज डॉ. निर्मल सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान निर्मल सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा सिर्फ कुछ पार्टियों का मुद्दा है. आम आदमी के लिए ये कोई मसला नहीं है. क्योंकि आम आदमी को यकीन है कि जब पीएम मोदी कह चुके हैं, तो राज्य का दर्जा मिलकर रहेगा.